Friday, April 20, 2018

लंदन के बाद जर्मनी जाएंगे मोदी, एंजेला मर्केल से होगी मुलाकात

लंदन के बाद जर्मनी जाएंगे मोदी, एंजेला मर्केल से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के अंतिम पड़ाव पर जर्मनी जाएंगे. प्रधानमंत्री के बदलाव में अचानक बदलाव हुआ और वे सीधा लंदन से सीधा जर्मनी गए. प्रधानमंत्री यहां पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम -
रात 9 बजे - बर्लिन एयरपोर्ट
रात 10 बजे - एंजेला मर्केल के साथ डिनर, बातचीत
रात 12 बजे - दिल्ली के लिए रवाना
पाकिस्तानी पीएम से मुलाकात नहीं
आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात नहीं की.
भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने पिछली बार दिसंबर 2015 में मुलाकात की थी. यह मुलाकात उस वक्त हुई थी जब पहले से तय कार्यक्रम के बिना ही मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त लाहौर में विमान से उतरे और तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पोती की शादी में शिरकत की.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा में स्वीडन और ब्रिटेन का दौरा भी किया था. पीएम मोदी ने ब्रिटेन में कॉमनवेल्थ देशों की बैठक में हिस्सा लिया था.

No comments: