Friday, April 20, 2018

Moto G6, G6 Play और G6 Plus लॉन्च, ये है पूरी डिटेल्स

Moto G6, G6 Play और G6 Plus लॉन्च, ये है पूरी डिटेल्स
मोटोरोला ने  Moto G और Moto E सीरीज के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. Moto G कंपनी का बेस्ट सेलिंग सीरीज है जबकि Moto E कंपनी का बजट सीरीज है. कंपनी ने Moto G6, G6 Play और G6 Plus लॉन्च किया है.
Moto G6 और G6 Play देखने में एक जैसे ही लगते हैं. इन दोनों की डिस्प्ले में 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है यानी डिस्प्ले बेजल्स काफी पतले हैं. कर्व्ड डिस्प्ले तो नहीं, लेकिन ऐजेस कर्व्ड जरूर हैं. G6 की बिल्ड क्वॉलिटी बेहतरीन है और इसके पीछे भी गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.
Moto G6 की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 5.7 इंच की है और यह फुल एचडी है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. इसे दो मेमोरी वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB मेमोरी या 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. स्मार्टफोन के फ्रंट में फइंगरप्रिंट स्कैनर है और इसमे कनेक्टिविटी के लिए USB Type C दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए Moto G6 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो पोर्ट्रेट मोड के लिए है.
Moto G6 Play में आपको 5.7 इंच की ही डिस्प्ले मिलती है, लेकिन यह फुल एचडी नहीं सिर्फ एचडी है. इसमें एक कैमरा है जो 12 मेगापिक्सल का है. इसे भी दो मेमोरी वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं – एक में 2GB रैम के साथ 16GB मेमोरी है जबकि 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन की बैटरी दमदार लगती है जो 4,000mAh की है.
Moto G6 Plus में 5.93 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है और यह फुल एचडी प्लस है. इसमें 2.2GHz का स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिनमें से एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर तो दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरा के लिए एलईडी फ्लैश दिया गया है.
Moto G6 Plus को आप दो इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं. इनमें 64GB और 128GB शामिल है, माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दोनो ही वेरिएंट में दिया गया है. इसकी बैटरी 3250mAh की है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और कंपनी इसके साथ टर्बो चार्जर भी देगी. यह फोन इंडिगो और गोल्ड कलर वेरिएंट्स मे दर्ज किया गया है.
Moto E सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन्स Moto E5, E5 Play और Moto E5 Plus लॉन्च किए गए हैं. Moto E5 Plus में 6 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा दिया गया है. इसमें भी कंपनी ने बैक में पॉलिमर ग्लास लगाया गया है. इसकी बैटरी और भी ज्यादा दमदार है जिसका पावर 5000mAh है.
कीमत
स्मार्टफोन्स की बिक्री पहले ब्राजील में होगी और अगले हफ्ते इसे मेक्सिको में बेचा जाएगा. इसके बाद यह भारत आएगा. Moto G6 की कीमत $249 (लगभग 16,500 रुपये), Moto G6 Play की कीमत $199 (लगभग 13,000 रुपये) है. जबकि G6 Plus की कीमत 299 यूरो (लगभग 24,350 रुपये) है. 

No comments: