Wednesday, July 18, 2018

RRB Recruitment 2018: रेलवे 90 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड, जानिए कब होगी परीक्षा

RRB Recruitment 2018: रेलवे 90 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड, जानिए कब होगी परीक्षा

RRB Recruitment के तहत 90 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे.


नई दिल्ली: RRB Recruitment 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) जल्द ही ग्रुप सी (RRB Group C) और ग्रुप डी (RRB Group D) के 90 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Exam Admit Card) जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे जुलाई के आखिरी सप्ताह में रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Railway Recruitment  Admit Card) जारी कर देगा. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 11 जुलाई को एप्लीकेशन स्टेट्स जारी किया था. उम्मीदवार 20 जुलाई तक एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं. Railway Recruitment Board भर्ती परीक्षा (RRB Exam) अगस्त के महीने में आयोजित करा सकता है.

RRB Recruitment 2018: रेलवे ने उम्मीदवारों को दिया एप्लीकेशन में गलत फोटो सही करने का मौका

उम्मीदवारों के आवेदनों में फोटो अपलोडिंग संबंधी गलतियां पाई गईं हैं. रेलवे ने सही फोटो अपलोड करने का मौका दिया है. आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर फोटो सही करने के लिए नोटीफिकेशन जारी किया गया है. उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाकर Modification of Invalid Photographs के लिंक पर क्लिक करें और अपनी सही फोटो अपलोड कर सकते हैं.

आपको बता दें कि इस बार आरआरबी 15 भाषाओं में भर्ती परीक्षा (Railway Recruitment Exam) आयोजित करवाएगा. उम्मीदवार अंग्रेजी के अलावा हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में पेपर दे पाएंगे. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्‍ड टेस्ट (CBT) देना होगा. इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे. सवाल ऑबजेक्टिव होंगे. इस टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समया मिलेगा.

परीक्षा में क्या आएगा: RRB Recruitment 2018 के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

RRB Recruitment 2018 Group C और Group D के लिए ऐसे डाउनलोड़ करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: 
उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: RRB Exam Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: इसके बाद Admit Card के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट भी ले लें.

No comments: