Saturday, April 21, 2018

Delhi weekend events — ‘mixed bag’ is the theme

Delhi weekend events — ‘mixed bag’ is the theme


Fifa 2018
So weekend is here, and so are we with our list of weekend options. This time, ‘mixed bag’ is the theme as there are a lot of options to choose from. From plays to dance events, from comedy shows to painting events, the city has quite interesting things to offer this weekend. You just have to decide how you would like to spend your holidays. After all, holidays well spent rejuvenates you to maintain a good work-life balance.

Our compilation of best events for this weekend will let you go with the stride without any hassle. Happy weekend to you!

Here are our top picks.

Man Disposes, God Proposes

Delhi weekend events — ‘mixed bag’ is the theme

If you like spending an evening watching plays, then you should fix a date for this event. This comic courtroom drama would fit into your schedule, and offer you the required comic relief for sure. ‘Man Disposes, God Proposes’ is an Indian adaptation of John Mortimer’s comic drama, i.e., Dock-brief. Here, the protagonist is charged with murdering his fun-loving wife. To get out from the hands of law, he comes across advocate Kamal Kant Tripathi. But with fate rolling as a dice, the advocate is convicted, and this leads to a hilarious sequence of events.

Venue: 72, Lodhi Estate, Lodhi Road, Delhi, NCR 110003Date & Time: April 15, 7 PM

Ticket: INR 300 – 750

Gaming Hunt FIFA 18 Championship

Delhi weekend events — ‘mixed bag’ is the theme

The event connects with a wide spectrum of gamers, who are from various locations across the country. Inspired by the video game community, Gaming Hunt brings together professional experience and passionate ideas to offer gaming enthusiasts an alternative for online video gaming by offering offline video game option. To spread this culture, this company has been managing and hosting offline video game events for quite some time.

So if you are up for some gaming this weekend, test your skills and take part in this gaming event.

Venue: Delhi

Date: April 14 and 15

Ticket: INR 500 – 750

Right se Dekh – A stand-up comedy by Anshu Mor

Delhi weekend events — ‘mixed bag’ is the theme

Right se Dekh will be Anshu Mor’s 3rd stand-up comedy solo since he left his fancy job as the head of Xbox Business at Microsoft in 2016. He followed his passion to become a stand-up comedian and he rightly did so. His hilarious collection of stories offers his honest view of the twisted world, which covers things like superbikes, chopsticks, sushi, cheating on his wife, and many such things.

It’s because of his critical analysis of the outside world coupled with humorous take that has helped him establish as a rising star in the comedy block in just 1.5 years. This 1-hour long comedy event is just the right option to unwind on this weekend.

Venue: Baba Kharak Singh Marg, Near Ram Manohar Lohia Hospital, Delhi, NCR 110001

Date & Time: April 13, 7 PM

Ticket: INR 499

Ghunghroo – Delhi’s first dinner theatre

Delhi weekend events — ‘mixed bag’ is the theme

A musical evening along with a dinner treat, which you cannot resist, might be the most beautiful way to spend your weekend. And if you like them both, then nothing can stop you from booking a ticket for this event. This immersive one-hour dance-musical will be followed by a barbecue dinner at Angare. So spend this weekend at the only Dinner Theatre in Delhi, located in the heart of the city, and enjoy the beautiful narration of the saga of romance from a bygone era.

Venue: LNJP Colony, Bahadur Shah Zafar Road, Delhi, NCR 110002

Date & Time: April 15, 6:45 PM

Ticket: INR 3000

EOD Adventure Park

Weekend fun with family is one thing that most of us long to have. If this is how you feel, then e-o-d Adventure Park is the perfect spot to be. This place has adventure and entertainment options for people of all age groups. You can take part in activities like boating in the largest lake of Delhi, enjoying a bowling game, or taking part in the tallest obstacle course.
There are obstacle courses for kids too, where adventure equals to fun. This spot has got it all. So when the sun is not in its all glory yet, steal some time, and enjoy a fun-filled day with your family.

Venue: Gate No. 2 And 3, Sanjay Lake, Pocket 5, Mayur Vihar Phase 1, Pocket D, Delhi, NCR 110091

Date & Time: April 14, 11 AM to 7 PM

Ticket: INR 225 – 525

NT Live Broadcast of Hamlet

Delhi weekend events — ‘mixed bag’ is the theme

NT Live is National Theatre’s innovative project that thrives to bring together and broadcast the best of British theatre from the London stage to cinemas across the world. In this widely anticipated broadcast playing in cinemas around the world, Academy award nominee Benedict Cumberbatch takes on the titular role of Shakespeare’s well-known tragedy.
This weekend, for a change take your friends along and enjoy some we-time together. Book your tickets before it is too late.

Venue: Lodhi Road, Near Sai Mandir, Delhi, NCR 110003

Date & Time: Apri l 15, 7 PM

Ticket: INR 250 - 500

A Mandala Dot Art Workshop by Delhi Drawing Room

Delhi weekend events — ‘mixed bag’ is the theme

If you need more than words to express yourself, art can be your option. Delhi Drawing Room is organising its Mandala Dot Art Workshop. Amateurs, beginners, and experts! This workshop is open for all and prior experience is not a criteria. It is believed that Tibetans, Buddhists, and Hindus have derived meaning from mandala, and its appealing beauty. The concept behind mandala is that the design is supposed to be visually alluring that your mind absorbs its energy. It is also known for therapeutic, and calming purpose.

Come and create your masterpiece and also get an understanding of the spiritual essence.

Venue: QR 1580, K.D. Marg, Near Qutab Minar, Mehrauli, Delhi, NCR 110030

Date & Time: April 14, 10 AM

Ticket: INR 1500

Friday, April 20, 2018

'एक दो तीन' गाने पर जैकलीन के बोल्ड मूव्स, देखें Baaghi 2 का नया गाना

'एक दो तीन' गाने पर जैकलीन के बोल्ड मूव्स, देखें Baaghi 2 का नया गाना

टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म बागी 2 का चर्चित गाना एक दो तीन रिलीज हो चुका है. 80 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'तेजाब' के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'एक दो तीन' के इस नए वर्जन पर जैकलीन फर्नांडिस थि‍रकती नजर आ रही हैं. माधुरी के मोहिनी अवतार को रिक्र‍िएट करने के लिए जैकलीन की मेहनत साफ देखी जा सकती है.
पोल डांस के बाद मार्शल आर्ट्स सीख रहीं हैं जैकलीन, ये है वजह
गाने के वीडियो में मोहिनी लुक में नजर आ रहीं जैकलीन को एनर्जेटिक डांस मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. गाने में डांस मूव्स से ज्यादा जैकलीन की बोल्ड अदाओं और एब्स पर ध्यान जाता है. इसके अलावा जैकलीन की तुलना अगर माधुरी के इस गाने पर परफॉर्मेंस से की जाए तो माधुरी के एक्सप्रेशन के आगे जैकलीन की बोल्ड अदाएं फीकी नजर आती हैं.
Teaser: मोहिनी बनकर 'एक दो तीन' के सिग्नेचर स्टेप पर थिरकीं जैकलीन
माधुरी जैसा कोई परफॉर्म नहीं कर सकता- जैकलीन
मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें हैं कि माधुरी दीक्षित ने इस सॉन्ग के लिए 16 दिन प्रैक्टिस की थी और 7 दिन में गाने के शूट को खत्म किया था. उस समय इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. वहीं सरोज खान को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा जैकलीन ने भी अपने एक बयान में कहा था कि माधुरी जैसा कोई परफॉर्म नहीं कर सकता. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, 'माधुरी जैसी लीजेंड के सॉन्ग पर दोबारा से डांस करना मेरा सबसे बड़ा स्ट्रेस था. हम पुराने सॉन्ग के साथ मैच करने की कोशिश बिल्कुल नहीं कर रहे. माधुरी जैसा परफॉर्म कोई नहीं कर सकता. यह हमारी तरफ से डीवा को ट्रिब्यूट है.'
बता दें इस गाने में जैकलीन के अलाव एक्टर प्रतीक बब्बर भी थि‍रकते नजर आ रहे हैं. प्रतीक बब्बर इस बागी 2 में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे.

नेहा कक्कड़ का 'बॉयफ्रेंड' के साथ गाना रिलीज, 15 घंटे में 1 cr व्यूज

नेहा कक्कड़ का 'बॉयफ्रेंड' के साथ गाना रिलीज, 15 घंटे में 1 cr व्यूज

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के नए गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. ओ हमसफर नाम के इस रोमांटिक ट्रैक को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. गाने में नेहा की शानदार आवाज के अलावा एक्टिंग के गुर भी देखने को मिल रहे हैं.
नेहा कक्कड़ ने इस एक्टर को कहा 'हमसफर', क्या रिश्ते पर लगा दी मुहर!
गाने में एक्टर हिमांशू कोहली संग नेहा की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. गाने के म्यूजिक से लेकर लिरिक्स नेहा और हिमांशू की क्यूट केमिस्ट्री पर सटीक बैठ रहे हैं. कुछ घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं. नेहा कक्कड़ ने भी इंटरनेट पर इस गाने को मिल रहे शानदार दर्शकों को लेकर इंस्टा पोस्ट शेयर की है.
नेहा कक्कड़ ने किया प्रिया प्रकाश को कॉपी, इस गलती पर हुईं ट्रोल
इस गाने के हि‍ट होने का क्रेडिट नेहा कक्कड़ और यरि‍यां फेम एक्टर हिमांशू संग अफेयर की चर्चाओं को भी ज्यादा है. पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर दोनों के वीडियोज और तस्वीरों में करि‍बियों ने सुर्खि‍यां बंटोरी थीं. दोनों की डेटिंग की खबरें इस कदर छाईं कि एक्टर हिमांशू को मीडि‍या को ये सफाई तक देनी पड़ी कि वे महज बेहद अच्छे दोस्त हैं. हिमांशू ने कहा था कि वह उस वक्त से नेहा को जानते हैं जब उन्होंने अपनी फिल्म यारियां के गाने 'ब्लू है पानी पानी' को शूट किया था.
देखें नेहा कक्कड़ और हिमांशू कोहली स्टारर सॉन्ग 'ओह हमसफर'...

फिल्म रिव्यू: नानू की जानू

फिल्म रिव्यू: नानू की जानू

आपने कभी भूतिया कॉमेडी जैसे जॉनर का नाम सुना है. शायद. क्योंकि पहले भी इस टॉपिक पर फिल्में बन चुकी हैं. ‘हैल्लो ब्रदर’, ‘गैंग्स ऑफ घोस्ट’ और हालिया रिलीज़ ‘गोलमाल अगेन’. हालांकि ऐसी किस फिल्म ने पिछली बार हमें तरोताजा किया था, याद नहीं आता. ख़ैर, इस श्रेणी की फिल्मों में एक और नाम जुड़ गया अभय देओल अभिनीत ‘नानू की जानू’ का. जिसमें सिर्फ ‘नानू’ ही दिखे हैं. ‘जानू’ का एक्सटेंडेड कैमियो जैसा कुछ है. लेकिन बाकी फिल्मों के उलट ये मूवी आपको उम्मीद से कहीं ज़्यादा सर्व करती है. कहने का मतलब फिल्म जबर है.
ये कहानी एक लड़के से शुरू होती है. एकदम बैडऐस है. काम करता है – दो नंबर का. इस कैटेगरी में आने वाले चाहे जो काम करवा लो. नानू नाम है. ये रोल किया है अभय देओल ने जो 2016 में आई ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के बाद अब दिखे हैं. तो ये लड़का सारे गलत काम करता है. इसकी मम्मी बिलकुल हमारी-आपकी मम्मी जैसी हैं. कहती हैं ‘उतने ही गलत काम करना, जितना हम अफोर्ड कर सकें.’ मतलब लड़के की लिमिट सेट कर दी. खैर, वो मम्मी हैं. लेकिन लड़के की ज़िंदगी में एक ऐक्सि़डेंट होता है और वो बदल जाता है. बहुत कायदे से बदलता है. ऐसा कुछ ट्रांजिशन नहीं है, जो आपको अजीब लगे. एकदम नॉर्मली. वो ऐक्सिडेंट एक लड़की के साथ होता है लेकिन बदल लड़का जाता है. अब वो इमोशनल होने लगता है. मतलब नानू वो चीज़ें करने लगता है, जिसके लिए उसकी लाइफ में जगह ही नहीं है. उसके इसी बदलाव की कहानी है ‘नानू की जानू.’
जब आप कोई फिल्म देखने जाते हैं, तो एक लेवल तक उसे जज करके जाते हैं, जो मुनाफे का सौदा नहीं होता. ख़ैर, यहां भी आप कुछ सोच कर जाते हैं और फिल्म देखने बैठते हैं कि कुर्सियों से जकड़ लिए जाते हैं. पहले पंद्रह मिनट में. फिर फिल्म खुलनी शुरू होती है और आप मजे लूटने लगते हैं. फिर एक पल ऐसा आता है, जब आप एकदम डरे हुए होने के बावजूद हंसते रहते हैं. यहां हॉरर-कॉमेडी वाला कॉन्सेप्ट अपनी बात साबित करता है. इसका क्रेडिट जाता है फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉ़ग लिखने वाले सेकंड लीड मनु ऋषि चड्ढा को, जो फिल्म में डब्बू बने हैं. उस आदमी ने जो काम किया है, बतौर डायलॉग राइटर और ऐक्टर, वो आप आसानी से नहीं भूल सकते. सबकुछ एकदम रियलिस्टिक और सही से चल रहा होता है, तभी क्लाइमैक्स आ जाता है.
और यही इस फिल्म की इकलौती झेलाऊ बात है. आपको विश्वास नहीं होता कि आप वही फिल्म देख रहे हैं.
अगर हम ऐक्टिंग की बात करें तो इसमें अभय देओल हैं. उन्हें देखकर ये महसूस नहीं होगा कि वो आदमी ऐक्टिंग कर रहा है. ऐसा लगेगा कि ये असल में भी ऐसा ही है. और ये किसी सीन विशेष नहीं, पूरी फिल्म के बारे में है. साथ में मनु ऋषि हैं, डायलॉग्स उनके ही लिखे हैं, तो उन्हें अपना काम ढंग से पता था. पत्रलेखा का किरदार मेन स्टोरी में बहुत ही छोटा है लेकिन जब तक वो स्क्रीन पर आती हैं, तब आप सोचते हैं ‘बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते’.
म्यूज़िक में ‘तेरे ठुमके.. सपना चौधरी’ के अलावा कुछ नहीं है, जिसे आप सिनेमा हॉल के बाहर आने के बाद भी याद करें. न ही वो कहानी के साथ कदमताल मिलाता है. फिल्म में एक गाना साजिद-वाजिद का बनाया हुआ भी है. ‘जगराता सॉन्ग’ नाम है उसका. लेकिन उसमें ‘माशल्लाह’ वाला फील कतई नहीं है. ‘माशल्लाह’ वाला फील इसलिए क्योंकि ‘एक था टाइगर’ में सोहेल सेन के म्यूज़िक के बावजूद एक गाना साजिद-वाजिद का लिया गया था और वो फिल्म का सबसे सुपरहिट ट्रैक था.
फिल्म की लंबाई भी कमज़ोर बिंदु है. शुरुआत में ये बहुत सही रफ्तार से चल रही होती है लेकिन क्लाइमैक्स के बीस मिनट बाद तक खिंचती है. इस दौरान बस आप फिल्म खत्म होने का इंतज़ार कर रहे होते हैं. कारण? आपको बिना बताए पता चल जाता है कि आखिर होने क्या वाला है!
इसलिए एंजॉय करने का सबसे सही तरीका है कि आप इसके क्लाइमैक्स न काउंट करें और उससे पहले की जर्नी पर ध्यान दें जो धाकड़ है. ये एक ढंग की फिल्म है जो खुश करती है.
कई बार ऐसा होता है न कि आपको किसी ऐक्टर की कहानी के चुनाव पर भरोसा होता है. अभय देओल के साथ वो चीज़ बहुत जड़ तक जुड़ी हुई है. चाहे वो ‘रांझणा’ हो, ‘हैप्पी भाग जाएगी’ हो या अंडररेटेड ‘वन बाय टू’ हो. पत्रलेखा को ‘सिटीलाइट्स’ जैसी फिल्म में देखने के बाद यहां देखकर बुरा सा लगता है. लेकिन क्या करेंगे यही जीवन है. अगर आप वीकेंड पर खाली नहीं है, तो कर लीजिए. क्योंकि ‘अक्टूबर’ के बाद आपको थोड़ी हंसी-खुशी चाहिए ही चाहिए. वो आपको इस फिल्म से मिलेगी.

2 दिन की बेटी को टॉयलेट में फेंका, सफाई के दौरान प्लंबर को मिली लाश

2 दिन की बेटी को टॉयलेट में फेंका, सफाई के दौरान प्लंबर को मिली लाश

केरल में एक शॉकिंग घटना सामने आई है. यहां एक डॉक्टर के घर के टॉयलेट में 2 दिन की बेटी को फेंक दिया गया था. बाद में जब घर में सफाई करने के लिए मेड आई तो उसने देखा कि टॉयलेट से पानी नहीं जा रहा है, इसके बाद उसने डॉक्टर के क्लिनिक से संपर्क किया.
केरल के पेरिनथाल्मन्ना में डॉक्टर अब्दुल रहमान और उनकी डॉक्टर पत्नी साथ में घर के पास ही क्लिनिक चलाते हैं. मेड ने जब सूचना दी तब डॉक्टर ने प्लंबर को कॉल किया. प्लंबर ने सफाई के दौरान देखा कि टॉयलेट में एक बच्ची पड़ी है.
दंगल: रेप में भी 'धर्म', क्यों नहीं आती शर्म?
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार को सामने आई. प्लंबर की ओर से सूचना देने के बाद डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस आई और उसने बच्ची की बॉडी रिकवर की.
डॉक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि सभी एंगल से जांच की जा रही है. ऐसा लग रहा है कि किसी मरीज ने डॉक्टर के टॉयलेट में बच्ची को डाल दिया. बच्ची की बॉडी को त्रिसुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

लंदन के बाद जर्मनी जाएंगे मोदी, एंजेला मर्केल से होगी मुलाकात

लंदन के बाद जर्मनी जाएंगे मोदी, एंजेला मर्केल से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के अंतिम पड़ाव पर जर्मनी जाएंगे. प्रधानमंत्री के बदलाव में अचानक बदलाव हुआ और वे सीधा लंदन से सीधा जर्मनी गए. प्रधानमंत्री यहां पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम -
रात 9 बजे - बर्लिन एयरपोर्ट
रात 10 बजे - एंजेला मर्केल के साथ डिनर, बातचीत
रात 12 बजे - दिल्ली के लिए रवाना
पाकिस्तानी पीएम से मुलाकात नहीं
आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात नहीं की.
भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने पिछली बार दिसंबर 2015 में मुलाकात की थी. यह मुलाकात उस वक्त हुई थी जब पहले से तय कार्यक्रम के बिना ही मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त लाहौर में विमान से उतरे और तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पोती की शादी में शिरकत की.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा में स्वीडन और ब्रिटेन का दौरा भी किया था. पीएम मोदी ने ब्रिटेन में कॉमनवेल्थ देशों की बैठक में हिस्सा लिया था.

इंग्लैंड दौरे से पहले होगी नए कोच, वनडे कप्तान की घोषणा: CA

इंग्लैंड दौरे से पहले होगी नए कोच, वनडे कप्तान की घोषणा: CA

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए कोच चुनने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया. हालांकि, सीए का कहना है कि इंग्लैंड दौरे से पहले नए कोच और ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान की घोषणा कर दी जाएगी.
वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की टीम 13 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 मैच खेलेगी.
उल्लेखनीय है कि बॉल टेंपरिंग मामले में कोच डेरेन लेहमन ने टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा, इस मामले में फंसे स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया. कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर नौ माह का प्रतिबंध लगाया गया.
बोर्ड के चेयरमैन डेविड पीवर ने कहा, "इन पदों पर अपॉइंटमेंट के लिए सही उम्मीदवारों के बारे में सीए से सुझाव मांगे जाएंगे. इसके बाद उन नामों को सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाएगा."
यूनिवर्स बॉस गेल बोले- सहवाग ने मुझे चुनकर IPL को बचा लिया
कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने कहा था कि यदि चयनकर्ता उन्हें मौका देते हैं, तो वह एक बार फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.
हालांकि टिम पेन को टेस्ट कप्तान बना दिया गया है, लेकिन अभी वनडे और टी-20 के लिए कप्तान चुने जाने बाकी हैं. फिंच ने कहा था कि, 'निश्चित रूप से मैं इसके लिए तैयार हूं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है. टीम के लिए यह एक मुश्किल क्षण है.'
31 साल के फिंच 2014 में टी-20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नियुक्त हुए थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ छह मैचों में ही कप्तानी की थी और बाद में 2016 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले स्मिथ को कप्तानी सौंप दी गई.

...ताकि रूस या अमेरिका के हाथों में ना हो कमान, फ्रांस सरकार बना रही WhatsApp जैसा ऐप

...ताकि रूस या अमेरिका के हाथों में ना हो कमान, फ्रांस सरकार बना रही WhatsApp जैसा ऐप

कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद से पूरी दुनिया में डेटा की सुरक्षा को लेकर बहस जारी है. इसी बीच फ्रांसीसी सरकार की डिजिटल मिनिस्ट्री ने कहा कि वे खुद का मैसेंजर सर्विस तैयार कर रही है, जो पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होगा. ताकी उच्च अधिकारियों के संवाद को जासूसी से बचाया जा सके.
मिनिस्ट्री ने कहा कि, दुनिया के प्रमुख एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स- व्हाट्सऐप और टेलीग्राम का उपयोग खुद राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों करते हैं. लेकिन ये फ्रांस बेस्ड नहीं है ऐसे में सर्वर देश के बाहर होने से डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है.
मिनिस्ट्री के एक प्रवक्ता ने बताया कि, इस नए ऐप की टेस्टिंग लगभग 20 अधिकारी और वरिष्ठ सिविल कर्मचारी कर रहे हैं. इसे एक राज्य-नियोजित डेवलपर ने डिजाइन किया है. प्रवक्ता ने बताया कि गर्मी तक सारे सरकारी कर्मचारियों के लिए इस ऐप को अनिवार्य करने का लक्ष्य है.
प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम एक ऐसा एनक्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस तैयार करना चाहते हैं जो अमेरिका या रूस के द्वारा एन्क्रिप्ट ना किया गया हो. हमनें फेसबुक का मामला देखा है इसलिए हम आगे की योजना बना रहे हैं.
गौरतलब है कि दुनियभार में इंस्टैंट मैसेज सर्विस के लिए मशहूर व्हाट्सऐप का अधिग्रहण फेसबुक ने 2014 में कर लिया था. अब फेसबुक के पास ही ऐप का मालिकाना हक है. वहीं कैम्ब्रिज एनालिटिका केस के बाद से फेसबुक लगातार निशाने पर है. हाल ही में फेसबुक के मुखिया मार्क जकरबर्ग ने अमेरिकी संसद में सांसदों के तीखे सवालों का जवाब दिया था. 

कर्नाटक चुनाव से पहले FB ने फर्जी खबरों से निपटने के लिए शुरू किया फैक्ट चेक

कर्नाटक चुनाव से पहले FB ने फर्जी खबरों से निपटने के लिए शुरू किया फैक्ट चेक

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भारत के लिए थर्ड पार्टी फैक्ट चेक की शुरुआत करने का ऐलान किया है. इलेक्शन को लेकर फेसबुक लगातार सवालों के घेरे में है. मार्क जकरबर्ग प्राइवेसी और इलेक्शन कैंपेन को लेकर अमेरिकी कांग्रेस के सामने लगभग 500 सवालों का जवाब दे चुके हैं.
कर्नाटक में चुनाव है और इससे पहले फेसबुक ने फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए थर्ड पार्टी फैक्ट चेक शुरू किया है. कंपनी ने फिलहाल इसे पायलट प्रोग्राम के तहत शुरू किया है जो कर्नाटक चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण है.
फेसबुक ने कहा है कि फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम शुरू करने का मकसद फर्जी खबरों को फैलने से रोकना और उससे लड़ना है. फेसबुक ने फैक्ट चेकिंग इंडिपेंडेंट डिजिटल जर्नलिज्म एजेंसी बूम के के साथ पार्टनर्शिप की है. बूम नाम की यह एजेंसी इंटरनेशन फैक्ट चेकिंग नेटवर्क से सर्टिफाइड है.
यह फैक्ट चेकिंग एजेंसी इंग्लिश खबरों को रिव्यू करेगी जिन्हें फ्लैग किया गया है. यहां से खबरों को छह तरह की रेटिंग दी जाएगी. इनमें False, Mixture, True और not rated शामिल हैं. अगर फैक्ट चेक करने वाली एजेंसी किसी खबर को False रेट करती है तो फेसबुक इसे न्यूज फीड में नीचे कर देगा. इतना ही नहीं फेसबुक लोगों और पेज ऐडमिन को बताएगा कि वो गलत खबरें शेयर कर रहे हैं. अगर पहले शेयर किया है तो भी नोटिफिकेशन के जरिए बताया जाएगा कि ये खबर फर्जी है.
फेसबुक के मुताबिक जिस पेज से लगातार ऐसी खबरें पोस्ट होंगी जो फर्जी होंगी तो फेसबुक उनके पोस्ट की पहुंच 80 फीसदी तक कम कर देगा. इसके अलावा विज्ञापन से उन्हें पैसे कमाने में भी मुश्किलें होंगी.
गौरतलब है कि फेसबुक पहली बार भारत में किसी थर्ड पार्टी फैक्ट चेकर्स कंपनी के साथ पार्टनर्शिप कर रही है ताकि फर्जी खबरों से निपटा जा सके. फेसबुक ने कहा है, ‘हम छोटी शुरुआत कर रहे हैं और हमें पता है कि इस तरह के टेस्ट से सीखना और अपनी कम्यूनिटी को सुनना अहम है.’

भारत में लॉन्च हुआ Vivo V9 Youth, मिलेंगे कई नए फीचर्स

भारत में लॉन्च हुआ Vivo V9 Youth, मिलेंगे कई नए फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपने फ्लैगशिप Vivo V9 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo V9 कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है और अब Vivo V9 Youth पेश किया गया है. इसमें भी iPhone X जैसा ही नॉच दिया गया है.
Vivo V9 Youth की कीमत 18,990 रुपये है और यह सिर्फ एक वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा. इसमें 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. इसे आप ऑनलाइन या रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
इसे शुक्रवार से पेटीएम मॉल, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट सहित कंपनी के ई-स्टोर से भी करी द सकते हैं.
वीवो इंडिया के सीएमओ ने यूथ वेरिएंट लॉन्च के मौके पर कहा है, ‘Vivo V9 Youth के लॉन्च के साथ ही हम फ्लैगशिप फीचर्स को युवाओं और मॉडर्न कस्टमर्स के लिए नए अवतार में ला रहे हैं. यह आक्रामक कीमत में बेहतर और पावरफुल अनुभव वाला स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए शानदार  है’
Vivo V9 Youth की खासियतों की बात करें तो इसमें कस्टमर्स को एक नया Game Mode दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे एनेबल करके आप आराम से गेमिंग कर सकते हैं और इस दौरान कोई भी नोटिफिकेशन आपको परेशान नहीं करेंगे. इसके अलावा इसमें वर्चुअल गेमिंग कीबोर्ड भी है जिससे गेमिंग के दौरान आप चैटिंग भी कर सकेंगे.
Vivi V9 में 6.3 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है और यह Android 8.1 आधारित Funtouch OS 4.0 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए  इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3,260mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए सभी स्टैंर्ड फीचर्स भी दिए गए हैं.